दरअसल पूरा मामला यह है कि इंजीनियर की पत्नी एक शिक्षक है जो कि अपने मायके में अपना इलाज करा रही थी अचानक तभी उसे सूचना प्राप्त हुई कि इश्क में अंधा उसका पति अपने सरकारी आवास पर कई दिनों से अपनी गर्लफ्रैंड के साथ रंगरेलियां मना रहा है। कोई पत्नी इतना कैसे बर्दाश्त कर सकती है कि उसके जीतेजी पति किसी गैर नारी के साथ रंगरेलिया मनाये ,देर ना करते हुए तत्काल इंजीनियर की पत्नी अपने भाइयों के साथ उसके सरकारी आवास पर पहुंच गई और पति को उसकी प्रमिका के साथ रँगे हाथ पकड़ लिया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में उस समय हंगामा देखने को मिला जब इश्क का भूत सवार इंजीनियर के बंगले पर उसकी पत्नी ने छापा मार दिया। महिला अपने साथ भाइयों को भी लेकर आई थी उसके दो भाई भी साथ थे। पहले इंजीनियर और उसकी पत्नी में काफी कहासुनी हुई जहां तक कि काफी नौकझौंक हो गई। यह बात महिला के भाइयों को नागवार गुजरी और अपने जीजा की जमकर कुटाई कर दी। इंजीनियर की गर्लफ्रैंड और पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ।
इंजीनियर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की नलकूप कॉलोनी में सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है। इंजीनियर की पत्नी श्रावस्ती में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। कुछ दिन से इंजीनियर अपनी पत्नी को बीमारी से ग्रस्त होने के कारण इलाज के लिए अपनी ससुराल रायबरेली छोड़ आया आया था।
इसी के मौके का फायदा उठा लिया इंजीनियर ने इश्क के नशे में चूर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को धोखा ही नहीं दिया बल्कि आंखों में ही धूल झौंक दी। और अपने सरकारी आवास पर अपनी प्रेमिका को बुलाकर कई दिनों से मस्ती कर रहा था । किसी ने उसके पति की इस करतूत की सूचना पत्नी को दे दी कि तुम्हारा पति सरकारी आवास पर झांसी की एक गर्लफ्रैंड के साथ रंगरेलियां मना रहा है इतना सुन महिला को करंट सा लगा और अपने पति के आवास पर अपने भाइयों को ले जाकर जा धमकी और धुनाई करवा दी।