कासगंज का एक और हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज का एक और हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

       पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गोरहा नहर से चांडी को जाने वाले रास्ते पर थाना सोरों जनपद कासगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग की जा  रही थी समय करीब 21.00 बजे मोटर साईकिल सवार एक व्यक्ति चांडी की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे टार्चों की रोशनी के इशारे से पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का इशारा किया गया मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गांव पहाडपुर की तरफ झटके से मोटर साईकिल को मोडा जो मोटर साइकिल से गिरा तथा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग किया।


पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी एवं फायरिंग करने वाले व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसे पास जाकर देखा गया तो उसने अपना नाम रिजबान पुत्र छोटे निवासी बड्डू नगर नई बस्ती कस्बा व थाना कासगंज जनपद कासगंज बताया है जानकारी किये जाने से रिजबान उपरोक्त थाना कासगंज का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध गौकशी, चोरी एवं गैंगस्टर के अपराध पंजीकृत हैं तथा रिजबान उपरोक्त वर्तमान में थाना सोरों जनपद कासगंज के भैंस चोरी के अपराध में वांछित है जिसके कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो बिना नम्बर नाजायज शस्त्र तमन्चा , 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर  व 1600 रुपये नगद बरामद हुये है । अभियुक्त को तत्काल चिकित्सीय सहायता हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया है एवं अन्य विधिक कार्यवाहियां प्रचलित हैं । 

Post Top Ad