जनपद कासगंज की नईं एस पी के हाथ में आई अब जनपद कासगंज की बागडोर , एस पी ने आते ही सुनी जनता की समस्याऐं , - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद कासगंज की नईं एस पी के हाथ में आई अब जनपद कासगंज की बागडोर , एस पी ने आते ही सुनी जनता की समस्याऐं ,

 जनपद कासगंज,

जनपद कासगंज की नईं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस अधीक्षक कासगंज पद पर कार्यभार की बागडोर सम्भाल ली है, और जनपद कासगंज की बागडोर सम्भालने आईं  नई पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने जनपद के मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट वार्ता की एवं एस पी द्वारा पुलिस कार्यालय शाखाओं का भ्रमण भी किया गया एवं सभी सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।


           अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया एवं कार्यालय में जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए गए।


साथ ही जनपद कासगंज के मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट वार्ता की गयी एवं जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना प्राथमिकता में रहना अवगत कराया गया।

तथा सभी मीडिया कर्मियों से परिचय करते हुए शान्ति व्यवस्था के लिए सहयोग की अपेक्षा की गयी है । तत्पश्चात पुलिस कार्यालय परिसर में स्थापित कार्यालय एवं शाखाओं/पुलिस केंटीन का भ्रमण किया गया एवं सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है । 

Post Top Ad