मामला यूपी के गोरखपुर का है जहां एक लड़की लगातार ऐसी करतूत कर रही थी जो शर्मशार कर देने वाली है। लड़की अपने माँ बाप को तीन महीने से लगातार नींद की गोलियां खिला रही थी । बजह यह है कि वो अपने प्रेमी को घर बुलाने के लिए ऐसा घिनौनी हरकत करती थी।
रात में जब उसके मां बाप को नींद की गोलियों का असर होता और वो सो जाते थे तब रात में अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाती थी। किसी कारण से एक दिन उस लड़की के पिता को शक हुआ तो उसने नींद की दवाई किसी तरह नहीं ली। और कम्बल ओढ़कर सो गया। मौका देखकर रात में जब लड़की के प्रेमी ने घर में प्रवेश किया तो पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी इकठ्ठे हो गए इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर आ गई और समझ बुझाकर मामले को रफा दफा कर दिया।
यह पूरी घटना जो घटित हुई है वो तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अधियारीबाग की है । यहां एक लड़की जो दसवीं कक्षा में पड़ती है जिसका विलन्दपुर मोहल्ले के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण प्रेम में अंधी ये लडक़ी अपने माँ बाप के साथ ये हरकत करती थी कि नींद की दवा देकर सुलाती और रात को अपने प्रेमी को बुलाती थी।