पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पटियाली का आक्समिक निरीक्षण व पैदल गस्त भी किया गया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पटियाली का आक्समिक निरीक्षण व पैदल गस्त भी किया गया।

 जनपद कासगंज

        पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक व क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना द्वारा मय पुलिस बल के जनपद के थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भीडभाड एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं बाजार में पैदल गश्त किया गया ।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा सर्दी एवं कोहरा के मौसम में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु रात्रि के दौरान बैंक/एटीएम, सराफा बाजार एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी गश्त करने व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग किए जाने हेतु अधीनस्थ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 

इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पटियाली का आक्समिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने एवं अभिलेखों को साफ सफाई के साथ रख रखाव को दुरुस्त किये जाने एवं थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुने जाने एवं उनके त्वरित निदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । 

Post Top Ad