थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्र के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 आरोपी हरिओम पुत्र रूस्तम नि0 नंगला शंकर पचलाना थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार गिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया । आरोपी के कब्जे से नाजायज राइफल व कारतूस मिले। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।
.....…...........
थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 03 वांछित आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
ग्राम नगला नरपत थानाक्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज में 02 पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना के दौरान निरीक्षक हरीभान सिंह राठौर थाना प्रभारी सिकन्दरपुर वैश्य जोकि अभियुक्तगण की गोली लगने से घायल हुए थे की घटना के वांछित 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मुकद्दमा पंजीकृत है वांछित 03 अभियुक्तगण 1. शिवपाल पुत्र राम किशन नि0 ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुरवैश्य जनपद कासगंज 2. उमेश पुत्र रामकिशन नि0 उपरोक्त 3. सुनील पुत्र लेखराज नि0 ग्राम मूजखेड़ा उर्फ नगला हीरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 12 बोर एवं 01 कुल्हाडी बरामद की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।