Kasganj- द्रौपती देवी जाजू सरस्वती बालिका इन्टर कालेज सहित जनपद के कई सकूलों में थाना व महिला थाना कासगंज द्वारा वालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj- द्रौपती देवी जाजू सरस्वती बालिका इन्टर कालेज सहित जनपद के कई सकूलों में थाना व महिला थाना कासगंज द्वारा वालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया।

 जनपद कासगंज ,

           अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिये वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिये आगरा जोन स्तर पर एक प्रोग्राम ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान चलाया जा रहा है ।


इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत चन्दन सिंह इन्टर कालेज बिलराम, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत एन0आर0 पब्लिक स्कूल प्रहलादपुर , थाना कासगंज व महिला थाना द्वारा द्रौपती देवी जाजू सरस्वती बालिका इन्टर कालेज, थाना  अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत जाटऊ व वारानगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया।

, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया ।  इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।


Post Top Ad