कासगंज ,
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में ग्राम नगला नरपत थानाक्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज में 02 पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना के दौरान निरीक्षक हरीभान सिंह राठौर थाना प्रभारी सिकन्दरपुर वैश्य जोकि आरोपी की गोली लगने से घायल हुए थे कि घटना के वांछित अपराधियों को 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मुकद्दमा पंजीकृत है। वांछित 04 अपराधी 1.अरुण कुमार पुत्र श्रीकृष्ण 2.अवधेश पुत्र हरिनन्दन 3. विनोद पुत्र राजेन्द्र 4.रिषीपाल पुत्र रामदीन निवासीगण ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी अरुण उपरोक्त पर 25000/- का पुरस्कार घोषित है । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस नाजायज व 02 खोखा कारतूरस 315 बोर बरामद हुए है । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।