जनपद- कासगंज
कासगंज पुलिस को मिली सफलता 07 वर्ष से गायब नीरज पुत्र प्रेमचन्द्र वाल्मीकि निवासी मौ0 मोहन (वाल्मीकि बस्ती) कस्बा व थाना कासगंज को पुलिस ने किया बरामद, पिता ने लिखाया था अपह्रण का मुकदमा, बरामद नीरज ने अपहरण से किया इन्कार । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस टीम को नकद 5000/- के पुरुस्कार से किया गया पुरुस्कृत ।
दिनांक 23/03/20217 से गायब नीरज पुत्र प्रेमचन्द्र वाल्मीकि निवासी मौ0 मोहन वाल्मीकि बस्ती कस्बा व थाना कासगंज जो घर से गायब था के पिता प्रेमचन्द्र द्वारा न्यायालय के माध्यम से दिनांक 23/04/2022 को थाना कोतवाली पर लिखाया था पत्नी,सास व साले के विरुद्ध अपह्रण का मुकदमा , जिसकी की जा रही थी विवेचना ।
कार्यवाही- अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं जितेन्द्र कुमार दुबे अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण मे पुराने प्रचलित मुकदमों की विवेचना के क्रम में थाना कोतवाली कासगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2022 धारा 364/504 भादवि की समीक्षा के दौरान गायब व्यक्ति की बरामदगी एवं अभियोग के अनावरण हेतु अजीत सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज के नेतृत्व में सर्विलांस एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया । जिसके परिणामस्वरुप गायब नीरज उपरोक्त लखनऊ में ढाबा पर परिवारिजनो से छिपकर कर रहा था काम । सर्विलांस टीम द्वारा तकनीकी इनपुट के आधार पर खोजा गया है । पूछताछ में नीरज उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी से परेशान था जो उसके साथ ना रहकर अपने मायके मे रह रही थी तथा उसके विरुद्ध दहेज उत्पीडन व मारपीट का मुकदमा लिखाना चाहती थी दे रही थी दरखास्त जिससे वह परेशान होकर चला गया था तथा लखनऊ ढाबे पर कर रहा था काम । जिसे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 04/02/2024 को बरामद कर लाया गया है एवं परिवारिजनों को सुपुर्द किया गया है । परिवारिजन गायब नीरज उपरोक्त को पाकर हुए है प्रसन्न । जाँच से अपह्रण का मामला होना नही पाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस टीम को 5000/- के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है ।