थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गुमशुदा 4 व्यक्तियों/बच्चों को सकुशल किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गुमशुदा 4 व्यक्तियों/बच्चों को सकुशल किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द ।

कासगंज, 

घटनाक्रम –दिनांक 11.12.2023 को प्रिंयका माथुर पत्नी ज्ञानचन्द्र निवासी कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज के द्वारा गुमशुदगी दर्ज करायी कि उसके पति ज्ञानचन्द्र पुत्र प्रमोद कुमार निवासी उपरोक्त उम्र करीव 33 वर्ष बिना बताये गायब हो गये है एवं सावरे बेगम पत्नी शहजाद नि0 गणेशपुर कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज द्वारा खुद की बेटी सरवीना एवं उसके तीन बच्चे कुलसुम 8 वर्ष, तबस्सुम 6 वर्ष एवं हुसैन दिनांक 13.02.2024 से अचानक गायब है जिनकी गुमशुदगियां थाना पर दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गयी थी । 


*कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक के द्वारा चलाये जा रहे अभियान *ऑपरेशन मुस्कान* के क्रम में जनपद में गुमशुदा व्यक्ति महिला एवं बच्चों की बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पर टीम का गठन किया एवं गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 23.02.2024 को गुमशुदा  सरवीना पत्नी विकार अहमद नि0 बरी थोक कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज उम्र 32 वर्ष को मय उसके तीनों बच्चे कुलसुम 8 वर्ष, तबस्सुम 6 वर्ष व हुसैन 2 वर्ष के साथ सकुशल दिल्ली से बरामद किया है जो अपने पति से नाराज होकर बच्चों सहित दिल्ली छिपकर रह रही थी । 

गुमशुदा ज्ञानचन्द्र पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मौ0विकास नगर कस्वा व थाना गजडुण्डवारा जनपद कासगंज को दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास मजदूरी करते हुए सकुशल बरामद किया गया है जोकि अपनी पत्नी से नाराज होकर छिपकर मजदूरी कर रहा था । बरामद गुमशुदा व्यक्तियों व बच्चों को पाकर परिवारीजन द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं स्थानीय पुलिस का विशेष आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किये है । 

 

Post Top Ad