जिला प्रभारी दीपक गुप्ता सर्राफ का हुआ स्वागत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिला प्रभारी दीपक गुप्ता सर्राफ का हुआ स्वागत

                 उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल जनपद कासगंज के तत्वावधान मे शिवम गुप्ता  के प्रतिष्ठान शीतला ज्वैलर्स सहावर गेट पर दीपक गुप्ता सर्राफ को उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल जनपद कासगंज का जिला प्रभारी मनोनीत किये जाने पर फूलमाला पहना कर व्यापारियो ने जोरदार  स्वागत एवं अभिनन्दन किया।स्वागत समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष  सुरेश चंद्र वार्ष्णेय ने की। 


स्वागत समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम  विध्न विनाशक भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्रवार्ष्णेय,नगर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा व्यापारी नेता दीपक गुप्ता को जिला प्रभारी का जो दायित्व दिया गया है ,वह वास्तव मे अतुल्यनीय है, श्रीगुप्ता के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुडने से जनपद मे संगठन को नई दशा व दिशा मिलेगी,संगठन का विस्तारहोगा,संगठनकी सक्रियता बढेगी। स्वागत समारोह मे , जिला महामंत्री डाक्टरफारुखअहमद, प्रदीप गुप्ता सर्राफ, युवा जिला अध्यक्ष  डाक्टर विकास गुप्तने संयुक्त  रुप से कहा कि संगठन मे ही शक्ति निहित है,युवा ही संगठन की रीढ है, श्री गुप्ता ऐसी शख्सीयत है जो हर व्यापारी के दुख दर्द मे हमेशा तत्पर रहते है , अन्त मे स्वागत समारोह से अभिभूत होकर  नवनियुक्त जिला प्रभारी ने सभी का आभार  जताते हुये कहा कि आप सभी के द्वारा दिये  गये प्यार  स्नेह व आशीर्वाद  का ही परिणाम है कि आज मे इस मुकाम तक पहुंचा हूं,मै आप सभी एवं जनपद के सभी व्यापारियो से आश्वस्त करता हूं कि हर व्यापारी की समस्या को अपनी समस्या समझते हुये कन्धे से कन्धा मिलाते हुये दिन रात को एक करके 24धंटे 365दिन उनकी समस्याओ के निराकरण की दिशा  ठोस पहल कर शासन प्रशासन तक पहुंचाकर  उनका निदान कराऊंगा।  स्वागत समारोह मे शहर महामंत्री शिवकुमार भारद्वाज, शिमम गुप्ता,अरविद वार्ष्णेय, किशोर अग्रवाल, राहुल बिडला, विवेक वर्मा, सुशील वर्मा , अवनीश चौहान,नसीम भाई, चांद मिंया,श्रंगार टेलर  अजय डांगरा, सहित बडी संख्या मे  व्यापारी उपस्थित थे । स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री डाक्टर फारुखअहमद ने किया।

Post Top Ad