आज आयकर अधिनियम 1961की धारा43-b(h)के द्वारा किये गये संसोधन को अविलंब वापस कराये जाने के सन्दर्भ मे एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के तत्वावधान मे केन्द्रीय मंत्री बी एल वर्मा एवं क्षेत्रीय सासंद राजवीर सिह राजू भईया को सौपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र वार्ष्णेय, जिला प्रभारी दीपक गुप्ता सर्राफ, जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता, महिला मोर्चा जिला प्रभारी अनीता उपाध्याय, ढोलना अध्यक्ष डाक्टर बीडी राना,जिलायुवा अध्यक्ष डाक्टर विकास गुप्ता, शहर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय, जिला महामंत्री डाक्टर फारुख अहमद, सौरभ गुप्ता,किशोर अग्रवाल, अजय डाँगरा, राहुल बिडला,सहित बडी संख्या मे व्यापारी बंधु उपस्थित थे।