राजकीय हाई स्कूल भिटौना व श्री बल्देव बिहारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला खंजी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कासगंज
जनपद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल/कॉलेज कार्यशाला का आयोजन मनो सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार एवं साइकेट्रिक नर्स अरुण कुमार व अर्श काउंसलर शुभम पचौरी द्वारा विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों ,मनोविज्ञानिक सामाजिक कारण , मानसिक रोगों के उपचार ,विद्यार्थियो के समक्ष लाइफ स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग ,
क्रिएटिव थिंकिंग, डिसीजन मेकिंग , प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल , कम्युनिकेशन स्किल, दुआ से दवा, कोपिंग स्किल पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई। और अंत में जिला मानसिक टीम के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए एवं टेली मानस टोल फ्री नम्बर- 14416 की जानकारी प्रदान किया गया , इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रत्येक क्लास से छात्राओं को मनदूत/ मनपरी का चयन किया गया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।