जनपद कासगंज
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिये वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिये आगरा जोन स्तर पर एक प्रोग्राम ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 15.02.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रा0 विद्यालय ग्राम बनेल व थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समोथी में मिशन जागृति टीम द्वारा ग्राम ग्राम नौगांव में
महिलाओं व बालिकाओं को घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, झूठे मुकदमों को दर्ज न करना व महिला सुरक्षा सम्बन्धी अन्य हेल्पलाइन नंबरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी देकर एवं उनको उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया ।