कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान एवं रोटरी क्लब कासगंज सिटी के अथक प्रयास से आज श्री गणेश इंटर कॉलेज में एक स्मार्ट बोर्ड व दूसरे स्मार्ट बोर्ड को वी ए वी इण्टर कालेज जूनियर विभाग में बच्चों के अध्ययन हेतु समर्पित किया गया। रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह, रोटरी संस्थापक अध्यक्ष विनय जैन, एवं कासगंज के उद्योगपति विकास तायल जी के आथित्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उसके उपरांत श्री गणेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का शाल उड़ाकर स्वागत किया गया। बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं आधुनिक ज्ञानार्जन के लिए प्रथम स्मार्ट बोर्ड का विधिवत्त शुभारंभ स्वास्तिक चिन्ह, ओम बनाकर किया गया।
स्कूल प्रबंधक महोदय द्वारा रोटरी क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं भविष्य में और भी सहयोग की इच्छा प्रकट की गई। रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह ने अपने उद्वोदन में बताया की रोटरी क्लब विगत 30 वर्षों से सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका अदा करता आया है, चाहे वह सेवा का क्षेत्र हो या शिक्षा का। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक स्मार्ट बोर्ड का उपलब्ध कराना हो या कंप्यूटर लैब विगत वर्षों में रोटरी क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जनपद कासगंज के विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट एलइडी टीवी प्रदान की गई है वही एक विद्यालय में 10 कंप्यूटरों की कंप्यूटर लैब सेट प्रदान किया गया। बालिका विद्यालय में, स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए 40 टंकियां की हाथ धोने के लिए हैंड वॉश स्टेशन का निर्माण कराया। आज आप सबके सम्मुख यह स्मार्ट बोर्ड भी विद्यालय के बच्चों को उनके उच्च स्तरीय अध्ययन के लिए समर्पित किया जा रहे हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में भी क्लब तन मन धन से कार्य करता आया है, समय-समय पर विकलांग शिविर द्वारा उपकरणों एवं ट्राई साइकिलों का वितरण किया जाता रहा है, बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध कराई गई, कछला गंगा घाट पर शव दहन करने के लिए पक्के एवं पटे हुए स्थल का निर्माण कराया गया है जिससे बरसात के दिनों में हो रही समस्याओं से समाधान प्राप्त हुआ है। प्रभु पार्क में शुद्धि स्थल, रोटरी वन के रूप में झाल के पुल पर नहर किनारे एक स्थल को रोटरी वन के रूप में विकसित किया गया है। भविष्य में जल्दी ही आंखों का अस्पताल बनाने के लिए रोटरी क्लब दृढ़ संकल्पित है। भविष्य में जो भी श्रेष्ठ सामाजिक कार्य हो सकेंगे उसके लिए प्रयास करते रहेंगे। वहीं दूसरे स्मार्ट बोर्ड के उद्घाटन में वी ए वी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर आलोक दुबे द्वारा सभी का स्वागत किया गया। रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह एवं विद्यालय प्रबंधक व संस्थापक रोटरी अध्यक्ष विनय कुमार जैन द्वारा फीता काटकर स्मार्ट बोर्ड का विधिवत शुभारंभ कर बच्चों के ज्ञानार्जन के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम में क्लब से सचिव संदीप गुप्ता, वैभव बिरला, सिद्धार्थ चौधरी, मोहित अग्रवाल, प्रदीप शंकर अग्रवाल, प्रदीप गर्ग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। एस जी इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य एच पी एन दुबे, वी लाल, डीके सिंह, गया चरण, ए के सिंह, डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल, टी ए जाफरी जसवीर सिंह, तेज बहादुर यादव, महेश चंद्र शर्मा, दुर्वेश कुमार, रश्मि गौतम, भीष्म देव मिश्रा, जिज्ञासु सक्सेना, जयंत कुमार गुप्ता, अमित कुमार, अंकिता सिंह, विमल कुमार। वी ए वी इंटर कॉलेज जूनियर विभाग से मेजर आलोक दुबे, राजेंद्र कुमार माहेश्वरी, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर दयाल, राघवेंद्र सिंह यादव, राजीव रंजन वशिष्ठ, छोटेलाल, होशियार सिंह, मनोज महेश्वरी, सत्यनारायण सक्सेना, पुलकित प्रिय, बी सी त्रिवेदी, होशियार सिंह, राम उजागर सिंह आदि शिक्षक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।