पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से कई लोगों की मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से कई लोगों की मौत

कासगंज। माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जा रहे 2 दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पास स्थित तालाब में पलट गई। चीख-पुकार मचते ही अफरातफरी मच गई। आनन फानन में राहगीरों की भीड़ जुटने लगी और सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर डीएम व एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य मे जुटा हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों के मौत की खबर आ रही है, जबकि 2 दर्जन घायल हैं सीएम ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। और हरसम्भव मदद व मुआवजे का एलान किया है।

जानकारी के मुताबिक कासगंज के पटियाली-दरीयावगंज क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 2 दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर तालाब में जा पलटी। तालाब में पलटने से ट्रॉली में बैठे लोग तालाब में जा गिरे। चीख-पुकार मचते ही लोगों ने पुलिस को सूचना करते हुए मदद शुरू की । सूचना पर डीएम व एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और क्रेन की मदद से राहत कार्य शुरू कराया।

जानकारी जो मिली है जिसमें तालाब में डूबकर 15 की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 2 दर्जन से ज्यादा घायल हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में 7 बच्चे व 8 महिलाएं बताई जा रही है। बताया जा रहा है माघ पूर्णिमा होने के चलते सभी कादरगंज घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी गांव गढ़िया के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह सभी लोग एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के छोटे कस के रहने वाले हैं।

सीएम योगी अदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है। इसके साथ ही सभी घायलों का तत्काल निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad