जनपद कासगंज
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में साइबर अपराध थानों का वर्चुअली शुभारम्भ सचिवालय लोक भवन स्थित आडिटोरियम लखनऊ से किया गया एवं उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो में स्थित 1523 थानों पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों सहित साइबर सेल का शुभारम्भ किया गया है । इसी क्रम में जनपद कासगंज के साइबर अपराध थाने की स्थापना एवं उद्घाटन सोरों स्थित पुलिस लाइन परिसर कासगंज में किया गया है ।
उक्त वर्चुअली उद्घाटन अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित समस्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। साथ ही जनप्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह राजपूत विधायक सदर, हरिओम वर्मा विधायक अमांपुर, रत्नेश उर्फ बाबी, जिला पंचायत अध्यक्ष कासगंज एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधि एवं सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं पत्रकार बन्धु मौजूद रहे ।
पुलिस लाइन कासगंज स्थित नवसृजित अपराध थाना पुलिस लाइन कासगंज ने अपना कार्य सुचारू रुप से प्रारम्भ कर दिया है जनसामान्य अपनी शिकायतें अपने सम्बन्धित थाने की साइबर सेल अथवा पुलिस लाइन कासगंज स्थित साइबर अपराध थाने पर करते हुए पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है साथ ही प्रचार वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है ।