जिला कारागार कासगंज में महिलाओं एवं बच्चों को साल स्वेटर एवं बिस्किट चॉकलेट वितरित किए गए। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिला कारागार कासगंज में महिलाओं एवं बच्चों को साल स्वेटर एवं बिस्किट चॉकलेट वितरित किए गए।

 भारतीय मानवाधिकार  एसोसिएशन एवं लॉयंस क्लब इंटरनेशनल कासगंज  के तत्वाधान में जिला कारागार कासगंज में महिलाओं एवं बच्चों को साल स्वेटर एवं बिस्किट चॉकलेट वितरित किए गए ।


इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह जेलर सुरेश कुमार सिद्धार्थ डिप्टी जेलर सरोज वर्मा के अलावा मानवाधिकार परिषद के प्रभारी किशन सकची विजय राजपूत मोहित अग्रवाल लक्ष्मीकांत चोला राम रझपाल सिंह राजेंद्र बिरला पवन बिरला सीपी द्विवेदी के द्वारा महिला और बच्चों को साल  स्वेटर वितरित किये गई।

Post Top Ad