प्रेम प्रसंग के मामले में मामा ने भांजी की गला दबाकर कर दी हत्या, अधजली लाश बिटोरे में पाई गई। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रेम प्रसंग के मामले में मामा ने भांजी की गला दबाकर कर दी हत्या, अधजली लाश बिटोरे में पाई गई।

                मामला मेरठ का है जहां प्रेम प्रसंग के चलते उसके मामा ने ही एक युवती को मौत दे दी उसके बाद सव को ठिकाने लगाने के लिए बिटोरे में रखकर आग लगा दी , युवती के मामा को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया । पुलिस ने बताया कि युवती का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था परिवारीजनों ने काफी मना किया लेकिन युवती के सिर पर प्रेम का भूत सवार था उसने परिजनों की बात को अनसुना कर दिया और बराबर प्रेम प्रसंग में लीन रही किसी की बात नहीं मानी जिसको लेकर मामा ने युवती की गला दबाकर हत्या कर डाली।


दरअसल यह पूरी घटना मेरठ के भावनपुर के छिलौर गांव की है जहां उपले के बिटोरे में अधजली लाश मिली जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई जिसने भी इस घटना को सुना वह दंग रह गया।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई , और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया गया।


फिर क्या था इसके बाद पुलिस उस युवती की पहचान में जुट गई युवती की पहचान तृषा जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप में हुई , जिसकी पहचान भी उसके पिता द्वारा मोर्चरी पर जाकर की गई जो कि मेरठ के ग्राम मऊखास थाना मुंडाली की रहने वाली थी। जांच के बाद पुलिस  को पता चला कि तृषा अपने मामा के घर आयी थी युवती के पिता उसको मामा के घर छोड़कर गए थे। पुलिस ने तृषा के मामा सोनू को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ हुई तो खुलासा हो गया कि तृषा के एक युवक से प्रेम सम्बन्ध थे जिसको लेकर परिजन काफी नाराज रहते थे, तृषा की मां से भी कुछ दिन पुर्व इसी बात को लेकर अनबन हुई थी फिर तृषा के पिता उसके मामा सोनू के यहां छोड़ गए थे । मामा ने भी तृषा को प्रेम सम्बन्ध खत्म करने के लिए काफी समझाया लेकिन तृषा पर भूत सवार था वह नहीं मानी जिसको लेकर तृषा के मामा ने गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को बिटोरे में रखकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Post Top Ad