शिविर का शुभारंभ पटियाली चेयरमैन नीरज मिश्रा द्वारा किया गया
कासगंज
जनपद में बाल मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटियाली में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन हुआ। " शिविर का शुभारंभ चैयरमैन नीरज मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए।
साइकेट्रिक नर्स अरुण कुमार शर्मा ने उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया कि बच्चों के व्यवहारिक मानसिक समस्यों जैसे खड़िया, मिट्टी, पेंसिल आदि खाना, मोबाइल की लत,अगूंठा चूसना तथा विस्तर में पेशाब करना आदि।
साइकाइट्रिक सोशल वर्कर वीरेंद्र कुमार ने मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण जैसे नींद ना आना या नींद अधिक आना, नींद देर से आना या बीच-बीच में टूटना, घबराहट, उलझन, बेचैनी, नकारात्मक विचार आना, बहुत अधिक गुस्सा आना,सिर में काफी दिनों से दर्द रहना, बेहोशी के दौरे,मिर्गी के दौरे आना,एक ही विचार मन में बार-बार आना, अत्यधिक सफाई करना, अपने आप से बातें करना,भूत -प्रेत, देवी देवता का साया होना, चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंतित रहना, जीवन के प्रति निराश रहना एवं आत्महत्या का विचार आना, आत्म विश्वास में कमी महसूस करना, छोटी छोटी बातों में अपने आप को दोषी ठहराना, बेवजह शक करना, बिना वजह हंसना-मुस्कुराना -बडबडाना -बुदबुदाना एवं इशारे कर अपने आप में बातें करना, क्षमता से अधिक बड़ी बड़ी बाते करना, हिंसा एवं अपव्यवहार करना, किसी कार्य को बार-बार करना, मिर्गी के दौरे आना, नशीले पदार्थों का सेवन और उसके कारण उससे उत्पन्न मानसिक एवं व्यवहारिक समस्याओं के प्रति जागरुक किया वा ऐसा लक्षण हो तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी गई । साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर टेली मानस 14416 पर संपर्क कर सकते है और ज़िला अस्पताल के मनकक्ष कमरा नम्बर 204 में संपर्क करने की सलाह दी गई और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
शिविर में डॉ सुल्तान अहमद, डॉ हेमंत कुमार, डॉ अमित कुमार,डॉ श्रद्धा रजक,डॉ पल्लवी दास,आकाश नेत्र परीक्षण, डॉ प्रमोद कुमार चीफ फार्मासिस्ट स्कूल के बच्चे, आशा, बीसीपीएम हरजीत सिंह एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।