कासगंज
कासगंज पुलिस को मिली सफलता ढाई वर्ष से गायब युवक थाना सिढ़पुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किये जाने के एक सप्ताह के अन्दर ही किया सकुशल बरामद, मां ने लिखाया था गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा, बरामद युवक ने अपहरण से किया इन्कार ।
वादिया मुन्नी देवी पत्नी शेरसिंह निवासी ग्राम मेंमढ़ा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ने न्यायालय के माध्यम से गांव के केशव एवं राजकुमार के विरुद्ध आरोपित किया कि उसके 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू को नौकरी लगवाने के बहाने दिनांक 07.07.2021 को दिल्ली ले गये थे जोकि वादिया के बेटे बिट्टू को वापस नहीं लाये है जिनके द्वारा बिट्टू का अपहरण कर कोई अनहोनी कर दी गयी है इस सूचना पर मा0न्या0 के आदेश से दिनांक 01.02.2024 को थाना सिढ़पुरा पर मुकद्दमा केशव व राजकुमार निवासी ग्राम मेंमढ़ा थाना सिढ़पुरा जनपद कासंगज के विरुद्द पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
कार्यवाही- अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं जितेन्द्र कुमार दुबे अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण मे जनपद में अपहरण/गायब हुये व्यक्तियों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सिढ़पुरा पर दिनांक 01.02.2024 को पंजीकृत मुकद्दमा गायब नाबालिक बिट्टू उपरोक्त की बरामदगी एवं अभियोग के अनावरण हेतु विजय कुमार राना क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया अपह्रत बिट्टू उपरोक्त के पास कोई मोबाइल फोन आदि ना होने के कारण सतही प्रयास किये गये जिसके क्रम में गायब बिट्टू के हुलिया से मिलता हुआ एक युवक भीख माँगता हुआ आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज पुलिस को पाया गया । जिसकी पहचान परिवारिजनों को ले जाकर करायी गयी, बिट्टू की माँ मुन्नी देवी द्वारा अपने गायब पुत्र बिट्टू उपरोक्त को पहचाना गया है । परिणामस्वरुप गायब बिट्टू को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से सकुशल एक सप्ताह के अन्दर बरामद किया गया, बिट्टू द्वारा पूछताछ मे किसी के द्वारा अपहरण किये जाने से इन्कार किया है गायब बिट्टू की बरामदगी से परिवारिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है । वादिया मुन्नी देवी द्वारा गाँव के ही केशव एवं राजकुमार जोकि दिल्ली में कार्य करते है के पास उसका लड़के बिट्टू का आना-जाना था जिसके आधार पर उनके विरुद्ध गलत नामजदगी करते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी गयी । वादिया के पुत्र का कोई अपहरण होना नही पाया गया है । गायब बिट्टू को बाद आवश्यक कार्यवाही उपरान्त परिवारिजनों को सुपुर्द किया गया है ।