कासगंज पुलिस
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 03 आरोपियों शनी गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मौ0 नेहरुनगर कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , राधेश्याम पुत्र रघुवरदयाल निवासी मौ0 सुभाष नगर कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , टोडी सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी मौ0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । मौके से 3050 रूपये व 52 ताश पत्ते बरामद किये गये । आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिढपुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।