कासगंज ,
जनपदीय पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । यह सभी वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे। न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार वारण्टी –
थाना ढोलना–
1. पुष्पेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी सुजातगंज थाना ढोलना जनपद कासगंज
2. मनोज कुमार पुत्र रामपाल निवासी मौहल्ला मण्डी विलराम थाना ढोलना जनपद कासंगज
थाना सुन्नगढ़ी–
3. धीरेन्द्र पुत्र हरचरन निवासी थाना गांव थाना पटियाली जनपद कासगंज