कासगंज ,
जनपदीय पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । यह सभी वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे। न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार वारण्टी –
थाना कासंगज–
1. राज ठाकुर पुत्र होशियार सिंह निवासी गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।
थाना गंजडुण्डवारा–
2. अरवाज पुत्र अनवार निवासी ग्राम गनेशपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
थाना अमांपुर–
3. प्रेमपाल पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम डेगरी थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
4.गोविन्द सिह पुत्र हरीराम निवासी मौ0 अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
.................
थाना पटियाली पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण करते 01 अभि0 गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 11 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व 175 ली0 लहन किया बरामद ।
थाना पटियाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त कुंवरपाल पुत्र अनार सिंह नि0 ग्राम नगला केसरी थाना पटियाली जनपद कासगंज को अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी के कब्जे से 11 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण (गैस चूल्हा, सिलेण्डर, पतीली, केन व पाइप) व 175 लीटर लहन बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।