कासगंज ,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के थाना कासगंज, थाना ढोलना, थाना सहावर व थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है यह सभी वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार वारण्टी
थाना कासगंज –
पराग पुत्र विजय कुमार अग्रवाल निवासी मौ0 नबाव थाना व जिला कासगंज , अरूणपाल पुत्र मुरली सिह निवासी नगला वाले नई बस्ती अमांपुर अड्डा थाना व जिला कासगंज , राजन पुत्र राजपाल निवासी सहावर गेट नई बस्ती थाना व जिला कासगंज
थाना ढोलना –
रनवीर पुत्र खुलाराम निवासी नगला डान्डा मजरा भूपालगढ़ी थाना ढोलना जनपद कासगंज ,रामार पुत्र रनवीर सिंह नि0 उपरोक्त
थाना सहावर –
रामसेवक पुत्र हरदयाल निवासी ग्राम ताली थाना सहावर जनपद कासगंज
थाना सुन्नगढ़ी –
सूबेदार पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम गढी रामपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज ।