कासगंज ,
जनपदीय पुलिस द्वारा 08 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 760 लीटर (84 पेटी ठेका देशी शराब) व 166 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी । आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार आरोपी-
थाना कासगंज –
1.विक्रम लोधी पुत्र अमित लोधी नि0 ग्राम हनौता थाना व जनपद कासगंज ।
2.मनोज कुमार पुत्र स्व0 पप्पू नि0 आवासीय कालोनी ततारपुर थाना व जनपद कासगंज ।
3.रमेश चन्द पुत्र पन्नालाल नि0 शिवमंदिर के सामने मो0 मोहन थाना व जनपद कासगंज ।
थाना अमांपुर –
4.शिशुपाल पुत्र रामभरोसे नि0 ग्राम देवपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
5.अनुभव पुण्डीर पुत्र अनिल नि0 ग्राम महदवा थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
थाना ढोलना –
6.मानपाल पुत्र मुन्नालाल नि0 कस्बा व थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
7.राजेश पुत्र भगवान स्वरुप लाल निवासी मौहल्ला मण्डी कस्बा बिलराम थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज
थाना सिकन्दरपुर वैश्य –
8.नेम सिंह उर्फ नेक्सेलाल पुत्र स्व0 उलासीराम नि0 ग्राम बरी बगवास थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।