आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्ष कासगंज राजेश भारती, एसडीएम सहावर कोमल पवार, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट भारत तिब्बत सीमा पुलिस मय स्थानीय पुलिस सहित फ्लेग मार्च किया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्ष कासगंज राजेश भारती, एसडीएम सहावर कोमल पवार, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट भारत तिब्बत सीमा पुलिस मय स्थानीय पुलिस सहित फ्लेग मार्च किया गया

 जनपद कासगंज

              पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्ष कासगंज राजेश भारती, एसडीएम सहावर कोमल पवार, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट भारत तिब्बत सीमा पुलिस मय स्थानीय पुलिस सहित थाना सहावर के ग्राम के ग्राम ऊंचा गांव व ग्राम परतापुर एवं कस्बा सहावर में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया ।


लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी । 

Post Top Ad