कासगंज जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज की बैठक जिला महामंत्री दीपक सर्राफ के प्रतिष्ठान पर जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। बैठक मे होली मिलन की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुये जिम्मेदारियां भी सौपी गयी ।
जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया ने बताता कि होली महोत्सव अपनी गरिमा के अनुरूप पूर्ण भव्यता के साथ 22मार्च दिन शुक्रवार को सायं 6:30बजे से होटल शीतला पैलेस मे आयोजित किया जायेगा, जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ, जिला संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला ने बताया एसोसिएशन का 27वा होलीमहोत्सब अपनी गरिमा के अनुरूप पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित होगा,वही उक्त होली महोत्सव मे बॄज के कलाकारो द्वारा मयूर नृत्य, बरसाने की लट्ठमार होली,फूलो की होली ,चरकुला नृत्य, मटका पिचकारी होली,गुलाल होली,सुदामा चरित्र सहित विभिन्न लीलाओ का मंचन होगा। जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता सर्राफ जिला प्रबंधक सुरेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि होली महोत्सव इस वर्ष नई ऊंचाईयो के सोपानो को छूते एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। युवा जिलाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, विनय वर्मा आशीष केला, युवा शहर महामंत्री ने सत्यम गहलोत ने कहा कि युवा संगठन की रीढ है,युवासाथीयो से आह्वान करते हुये कहा कि समस्त युवा साथी अपनी जिम्मेदारीयो को समझते हुये आज से ही कायेक्रम की सफलता हेतु तन मन धन से समर्पित होकर तैयारियो मे लग जाये। उक्त बैठक मे योगेश चंद्र गौड, हीरेन्द्र माहेश्वरी,राकेश माहेश्वरी,राजीव माहेश्वरी,कपिल लाहोटी,ललित बिडला, विनय वर्मा, अमित गौड,समीर गौड,अजय अग्रवाल, हरेन्द्र साहू, आशीष केला, रानू माहेश्वरी, शशाक माहेश्वरी, बसन्त चाडक, राहुल अग्रवाल, वेदांत माहेश्वरी, नवीन वर्मा ग्रीस पान्यबाल, मनोज अग्रवाल, जाकिर भाई, अतीक अहमद,मंसूर, गोल्डी, आशू पचौरी,कमल माहेश्वरी अंशुल माहेश्वरी ,मंयक माहेश्वरी सहित सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे।