वांछित/वारंटी के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 02 वांरटी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी
अभियुक्तगण 1. दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम भुजपुरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज, 2. नाथूराम पुत्र तेजसिंह निवासी ग्राम नगला कन्हई थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तगण-*
1. दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम भुजपुरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज सम्बन्धित वाद सं0-4863/20, मु0अ0सं0- 144/19 धारा 279/337/338 भादवि थाना रिजोर जनपद एटा ।
2. नाथूराम पुत्र तेजसिंह निवासी ग्राम नगला कन्हई थाना सिढपुरा जनपद कासगंज सम्बन्धित वाद सं0-18258/22, मु0अ0सं0- 107/19 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
ब्यूरो रिपोर्ट- अमित कुमार