कारागार कासगंज में स्वंयसेवी संस्था भारतीय मानवाधिकार एसोसिऐशन, जनपद-कासगंज के द्वारा कारागार में निरुद्ध - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कारागार कासगंज में स्वंयसेवी संस्था भारतीय मानवाधिकार एसोसिऐशन, जनपद-कासगंज के द्वारा कारागार में निरुद्ध

 कारागार कासगंज में स्वंयसेवी संस्था भारतीय मानवाधिकार एसोसिऐशन, जनपद-कासगंज के द्वारा कारागार में निरुद्ध महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु खेल-कूद के लिये स्लाइडर उपहार स्वरूप दिया गया। भारतीय मानवाधिकार एसोसिऐशन, जिला प्रभारी श्री किशन चन्द्र शक्ची, सीनियर कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय राजपूत, कोषाध्यक्ष श्री सी०वी० द्विवेदी एवं संस्था के संरक्षक श्री नन्नू सिंह वर्मा इस कार्यकम हेतु कारागार में उपस्थित हुये। इसके अतिरिक्त जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विजय विक्रम सिंह, कारापाल श्री सुरेश कुमार सिद्धार्थ, उप कारापाल श्री संदीप भारकर, श्री कौशलेन्द्र कुमार मौर्या, एवं श्रीमती सरोज वर्मा तथा अन्य जेल के कर्मचारीगण मौजूद रहे।







कार्यक्रम के समापन के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विजय विकम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुये बताया कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल-कूद अति आवश्यक है। कारागार में निरुद्ध महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में स्वंयसेवी संस्था भारतीय मानवाधिकार एसोसिऐशन, जनपद-कासगंज द्वारा किया गया यह प्रोग्राम एक सार्थक पहल है।

Post Top Ad