शिविर में मानसिक रोगों के लक्षण की दी जानकारी
जिले में नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह के निर्देशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम कासगंज के द्वारा "दुआ से दवा तक" कार्यक्रम का आयोजन माँ चामुंडा मंदिर कासगंज में किया गया। जिसमें मंदिर में आये हुये लोगों को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से अवगत कराया गया व लक्षण बताये गये इन लक्षणों के प्रतीत होने पर जिला सँयुक्त चिकित्सालय की
ओ०पी०डी० सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 'को ' मनकक्ष ' कमरा नम्बर 204 में आने की सलाह दी गयी और IEC भी प्रदान की गयी व सभी को राज्य मानसिक स्वास्थ्य टेली मानस का टोल फ्री नम्बर 14416 (24x7) पर भी संपर्क कर मानसिक समस्या का परामर्श एव्ं सुझाव ले सकते है टीम ने मानसिक बीमारियों के सामान्य लक्षण नींद न आना, उल्टी सीधी बातें करना, आत्महत्या का विचार आना चिंता उलझन, अनजाना भय, निराशा के भाव, आदि के बारे मे विस्तार से बताया इस आयोजन मे मंदिर के महन्त श्री विकास सोलंकी जी और मानसिक स्वास्थ्य की टीम में डॉ अंकित यादव , साईकेट्रिक सोशल वर्कर वीरेंद्र कुमार, साईकेट्रिक नर्स अरुण कुमार ,अर्श कॉउंसलर शुभम पचौरी उपस्थित रहे l