बी०एस०सी० वार्षिक प्रणाली के छात्रो ने की छात्रवृत्ति की मांग - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बी०एस०सी० वार्षिक प्रणाली के छात्रो ने की छात्रवृत्ति की मांग


 अपने अधिकारों की वकालत करते हुए, गांधी फैज़ ए आम काॅलेज (जी०एफ० काॅलेज) के बीएससी वार्षिक प्रणाली में नामांकित छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्र नेता रजत मिश्रा के नेतृत्व में एकजुट हुए और  समूह द्वारा उनकी शिकायतों और अनुरोधों को रेखांकित करते हुए एक ज्ञापन औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य डॉ मो० तारिक़ को सौंपा गया।  जिसमें शैक्षिक खर्चों के बोझ को कम करने के लिए वित्तीय सहायता की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। उक्त छात्र विश्वविद्यालय की गैर-जिम्मेदाराना हरकतो के कारण समय पर प्रवेश सुनिश्चित नहीं कर पाये थे







 जिस बीच छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि भी पूर्ण हो चुकी थी। छात्र प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं और शासन से समानता के अधिकार को प्रासंगिक करने की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों ने छात्र नेता रजत मिश्रा के साथ मोहम्मद फरमान, सत्य प्रकाश, श्याम सिंह, रोहित यादव ,शिवचरण, जोगिंदर, शिवम कुमार, हिमांशु, व अब्दुल रहमान आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post Top Ad