जनपदीय पुलिस ने कई थानों में अपराधी किये गिरफ्तार,देखें पूरी जानकारी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपदीय पुलिस ने कई थानों में अपराधी किये गिरफ्तार,देखें पूरी जानकारी।

जनपद कासगंज ,


थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 03 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।


थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1. जसवीर पुत्र रामनाथ निवासी सनौढ़ी 2. गंगादीन पुत्र सोनपाल निवासी नगला मेहरी 3. कुंबरपाल पुत्र सूबेदार निवासी नगला टिकुरी थाना सि0वैश्य जनपद कासगंज को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर क्रमश  मु0अ0स0 45,46/24  धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 

................…....


जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।


थाना सिढ़पुरा व ढोलना पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


गिरफ्तार वारण्टी -

         थाना सिढ़पुरा–

1.श्रीमती उषा पत्नी उदयभान निवासी ग्राम ताजपुर थाना सिढ़पुरा 

         थाना ढोलना–

1.लोकेन्द्र पुत्र हरिप्रसाद नि0 ग्राम सतपुरा माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज 


....................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा एक अभि0 को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 45  पव्वा अवैध देशी शराब बरामद। 


 थाना कासंगज पुलिस द्वारा एक अभि0 रमेश पुत्र रोशनलाल निवासी कातौर थाना व जनपद कासगंज को 45 पव्वा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 


.....................


 थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 30 क्वाटर देशी शराब बरामद ।


थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. अरुण पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी हाकिमगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज 2. चन्दन पुत्र रामकिशोर निवासी जिनौल थाना पटियाली जनपद कासंगज को 30 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 

................


एक नफर वाछिंत अभियुक्त को थाना कासंगज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।


 

थाना कासगंज पुलिस द्वारा  वांछित अभियुक्त धीरज पुत्र साधूराम निवासी मौ0 नबाब गली जाटवान थाना व जिला कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभि0 के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 



Post Top Ad