हिस्ट्रीशीटर अपराधी जनपदीय पुलिस की गिरफ्त में। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हिस्ट्रीशीटर अपराधी जनपदीय पुलिस की गिरफ्त में।

कासगंज,

जनपदीय पुलिस द्वारा 08 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।


जनपदीय पुलिस द्वारा 08 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । यह सभी वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे।  न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


गिरफ्तार वारण्टी –

थाना सिढ़पुरा–

1.कमलेश पुत्र इतवारी नि0 ग्राम नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

2. राजेश उर्फ राजेन्द्र पुत्र इतवारी नि0 उपरोक्त

3. पप्पू पुत्र इतवारी नि0 उपरोक्त

4. शिवम उर्फ शिवराम पुत्र इतवारी नि0 उपरोक्त

  

  थाना कासगंज–

1. अमर सिंह पुत्र रक्षपाल नि0 निजामपुर थाना व जिला कासगंज 


थाना पटियाली-

1. शीलेन्द्र पुत्र रैवारी लाल नि0 नगला भूरी थाना पटियाली जनपद कासगंज 


थाना सहावर-

1. अजय कुमार पुत्र वीरेश सिंह नि0 ग्राम मौ0 रोशन नगर थाना सहावर जनपद कासगंज 

थाना सिकन्दरपुर वैश्य-

1. जगवीर पुत्र हजारी लाल निवासी रसूलपुर अरोरा थाना सि0वैश्य जनपद कासगंज 

.......................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 27 वर्ष से लापता हिस्ट्रीशीटर का लगाया गया पता ।


 थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामकृष्ण पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमवीर निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज जोकि विगत 27 वर्ष से लापता चल रहा था तथा वर्तमान में ग्राम तारापुर थाना सहावर जनपद कासगंज में छिपकर निवास कर रहा था । जिसे आज थाना लाकर विधिक औपचारिकताएं पूर्ण कर वापस किया गया है । थाना सिढ़पुरा पुलिस का यह सराहनीय कार्य रहा है । लापता हिस्ट्रीशीटर अपराधी - रामकृष्ण पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमवीर निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज

.....................


थाना सहावर पुलिस द्वारा अभियुक्त से तमंचा व कारतूस किये बरामद ।

 थाना सहावर पर पंजीकृत मुकद्दमा की विवेचना के क्रम में न्यायालय आत्मसमर्पण कर जेल गये  अभियुक्त सुब्हान पुत्र अजमत उर्फ पप्पू निवासी मौ0 काजी कस्बा थाना सहावर जनपद कासगंज का रिमाण्ड प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा एवं जिन्दा कारतूस 315 बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आयुध अधि0 की वृद्धि करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


Post Top Ad