कासगंज ,
नाबालिग बच्चे के साथ गलत कार्य किये जाने के अभियोग में कासगंज पुलिस द्वारा तत्परता से की गयी कार्यवाही, घटना के दो घण्टे के अन्दर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
विवरण-- वादी द्वारा आज दिनांक 19.03.2024 को थाना कासगंज पर लिखित सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके नाबालिग भतीजे उम्र करीब 7 वर्ष के साथ नामित अभियुक्त द्वारा बच्चे के गलत कार्य किये जाने के सम्बन्ध में मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना की गयी ।
कार्यवाही-- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 राकेश नि0 अतरौली अलीगढ़ को घटना के 02 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।