कासगंज ,
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देशी शराब बरामद ।
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त कमल सिंह पुत्र बाबूराम नि0 मौहल्ला पंतनगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । जिसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
........................
थाना ढोलना पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
थाना ढोलना पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तगण,पंकज पुत्र सूरजपाल निवासी मौ0 मण्डी विलराम थाना ढोलना जनपद कासगंज , जगदीश राजपूत पुत्र इतवारी लाल निवासी भरसोली जंगल थाना ढोलना जनपद कासंगज , सावित्री देवी पत्नी बाबूराम निवासी नगला रज्जी थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
.......................
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 04 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 04 वाछिंत अभियुक्तगण नकुल चौहान पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम नौरी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , सौरभ चौहान पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम नौरी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , हरिओंम चौहान पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम नौरी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , देवेन्द्र पुत्र रामौतार निवासी ग्राम नौरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।