जनपद कासगंज ,
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एसडीएम पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ स्थानीय पुलिस सहित थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम नधोली, राजा रिजोला, रानी दामर, बड़ौला, उस्मानपुर, छितैरा, बरोना, सिकन्दरपुर वैश्य, लभेड़, बंगस नगर व म्याऊ में फ्लैग मार्च किया गया तथा
जनता के लोगों से वार्ता की गयी एवं शान्ति पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया और मतदान के दौरान होने वाली समस्याओं की भी जानकारी की गयी एवं सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।