जनपद कासगंज, 30 मार्च 2024
जनपद कासगंज के गांव दानियागंज थाना ढोलना से एक हत्या का मामला सामने आया है जहां एक युवक सुनहरीलाल पुत्र बाबूराम निवासी दानियागंज को हाइवे पर 29 मार्च 2024 शुक्रवार को अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी , युवक गांव के समीप हाइवे के किनारे अपने खेत पर जा रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ।
परिजनों ने बताया कि मृतक सड़क के नीचे कच्चे रास्ते पर था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी परिजनों को हूई तो आनन फानन में अलीगढ़ के हेरिटेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए जहां इलाज के दैरान मौत हो गई। उसके बाद पोस्ट मार्टम कराया गया।
जब परिजन शव को गांव लेकर आये तो गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन को खबर मिलते ही तत्काल पुलिस प्रशासन वहां पहुंच गया, जहां सूझबूझ के साथ पुलिस ने ग्रामीण व परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और तहरीर देने के बाद कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है जिसमें मृतक सुनहरी लाल के व्यान होने थे जिससे बौखलाए त्रिमल निवासी नगला कटा थाना ढोलना जनपद कासगंज ने सुनहरी लाल के साथ ये हादसा कराया। खबर लिखने तक मृतक के परिजनों ने लिखित तहरीर थाने में नहीं दी है। मृतक के परिजनों द्वारा थाने में लिखित तहरीर देने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- RK वर्मा / अमित कुमार