कासगंज 8 मार्च 2024।
जनपद में यू-विन' पोर्टल लागू करने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन यू एन डी पी संस्था के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ.मनोज शुक्ला द्वारा किया गया।
भारत सरकार नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए एक 'यू-विन' पोर्टल लॉन्च करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत पोर्टल को COVID-19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली Co-WIN की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
यू-विन कार्यक्रम को यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) को डिजिटल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया हैl
यू-विन पोर्टल क्या करेगा?
इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग प्रत्येक गर्भवती महिला को पंजीकृत करने और टीकाकरण करने, उसके प्रसव के परिणाम को रिकॉर्ड करने, प्रत्येक नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने और सभी टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।
यू-विन सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लक्षित आबादी के लिए टीकाकरण सेवाओं के लिए जानकारी का एकल स्रोत बनने जा रहा है।
पोर्टल टीकाकरण की स्थिति, वितरण परिणाम और नियमित टीकाकरण सत्रों की योजना का लाइव अपडेट भी बनाए रखेगा।
प्रशिक्षण में समस्त डीपीएम, डीसीपीएम, डी0यू0एच0सी0, वीसीसीपीएम, ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स आदि ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट- अमित कुमार
जिला- कासगंज