कासगंज,
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद कासगंज के थाना क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं महिलाओं की आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक प्रगति एवं उत्थान के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जनपद में साहिदा नसरीन क्षेत्राधिकारी सहावर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र सहावर के मौहल्ला कुरैशी में, सरिता चौधरी प्रभारी महिला थाना कासगंज द्वारा ग्राम भिटोना, थाना सौरों महिला पुलिस टीम द्वारा ग्राम होड़लपुर, महिला उ0नि0 प्रियंका द्वारा ग्राम भगन में, थाना सुन्नगढी में ग्राम बहरोजपुर,
थाना अमाँपुर में कस्बा अमाँपुर में, थाना सिढ़पुरा में ग्राम सुल्तानपुर में उ0नि0/ महिला आरक्षियो द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं जागरुकता सम्बन्धी प्रोग्रामों का आयोजन कर महिलाओं के स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण सम्बन्धी जानकारियाँ दी गई एवं उनको सामाजिक तौर पर होने वाली परेशानियों और उनके निराकरण के लिए कानूनी सहायता उपलबन्ध कराये जाने के प्रावधानों से अवगत कराया गया साथ ही समाज में शिक्षा ग्रहण करने, आगे बढने हेतु प्रेरित किया गया ।