युवती को गोली मारकर हजारा नहर में फैकने वाले दो वाछिंत अपराधियों को थाना ढोलना पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें पूरी मामला - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

युवती को गोली मारकर हजारा नहर में फैकने वाले दो वाछिंत अपराधियों को थाना ढोलना पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें पूरी मामला

कासगंज पुलिस

घटनाक्रम-दिनांक 04.03.2024 को  रितिका पुत्री अशोक निवासी गौतमबुद्ध नगर ने थाना ढोलना पहुंचकर लिखित सूचना दी कि उसके भाई नितिन, गोलू व रिश्ते के मामा पवन तीनों व्यक्तियों द्वारा महिला को नोयडा से कार से लाकर रात्रि 03.00 बजे कासगंज हजारा नहर पर लाकर गोली मारकर घायल कर देना तथा नहर में धक्का देकर भाग जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करायी । जो थाना ढोलना पर मुकद्दमा पजीकृत कर विवेचना की गयी ।


कार्यवाही- थाना ढोलना पर दिनांक 04.03.2024 को हत्या के प्रयास की घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कासंगज अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना से वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया पुलिस द्वारा लगातार की जा रही गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में उक्त अभियोग में वांछित आरोपी नितिन पुत्र स्व0 अशोक निवासी सैक्टर 115, जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं अभि0 पवन पुत्र कुंवरपाल निवासी हैवतपुर थाना विसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर को दिनांक 09.03.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय खोका कारतूस अभि0गण के निशादेही एवं कब्जे से बरामद किया गया है, अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25/27 आयुध अधि0 की वृद्धि करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Post Top Ad