आदर्श आचार चुनाव संहिता का पालन किया - DM व SP कासगंज । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आदर्श आचार चुनाव संहिता का पालन किया - DM व SP कासगंज ।

 जनपद कासगंज,

 

            दिनांक 20.03.2024 को जिलाधिकारी कासगंज  सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा क्लेक्ट्रेट कासगंज स्थित रूद्राक्ष सभागार में आगामी त्योहार- होली, रमजान, ईद एवं नवरात्रि के दृष्टिगत शान्ति समिति के सदस्यों एवं संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान त्योहारों के परिपेक्ष में सभी लोगों से उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी।


सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उनके विचार जाने गये, गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों से भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्ति के साथ त्योहार मनाये जाने की अपील की गयी । साथ ही निर्देशित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार चुनाव संहिता का भी पालन किया जाये सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, झूठी एवं भ्रामक पोस्ट ना की जाये । गोष्ठी में प्रशासन व पुलिस को अधिकारीगण मौजूद रहे ।  

Post Top Ad