07 वर्षीय गुमशुदा बालक को मात्र 02 घण्टे में पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला , वहीं जनपदीय पुलिस ने कई अपराधियों को दबोचा । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

07 वर्षीय गुमशुदा बालक को मात्र 02 घण्टे में पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला , वहीं जनपदीय पुलिस ने कई अपराधियों को दबोचा ।

 

थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभि0 को किया गया गिरफ्तार,


          थाना सोरों पुलिस द्वारा अभियुक्त सुभाष अहेरिया पुत्र भोले अहेरिया ग्राम पटिया नगला थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब,15 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 

.........................


ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत थाना गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा 01 गुमशुदा बालक को मात्र दो घण्टे में सकुशल ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

  

थाना गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगनशीलता से 07 वर्षीय गुमशुदा बालक को मात्र 02 घण्टे में सकुशल ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । 

घटना का विवरण- आज दिनांक 20-04-2024 को प्रभारी निरीक्षक गंजडुण्डवारा को एक बालक के गुम होने जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गंजडुण्डवारा द्वारा बालक की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत, लगनशीलता एवं आमजन से समन्वय बनाते हुये किये गये प्रयासों के क्रम में गुमशुदा बालक थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला बरैठी के पास मिला, जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा थाना लाकर परिवारीजनों को सूचना दी गयी । बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया । 

बालक को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं स्थानीय पुलिस का विशेष आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा थाना गंजडुण्डवारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनों द्वारा सराहना की गयी । 

......................


थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

 थाना अमांपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र खेतल निवासी ग्राम न्यौली थाना सोरों जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

.......................


 थाना ढोलना पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, 

          थाना ढोलना पुलिस द्वारा अभियुक्त मानपाल सिंह पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सतपुरा थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 27 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 

Post Top Ad