कासगंज,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 व नवरात्रि के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से कासगंज शहर में संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं बाजार में पैदल गश्त कर शांति एवं सुरक्षा का जायजा लिया गया व लोगों से वार्ता की गयी तथा आमजन को शान्ति एवं सुरक्षा का अहसास कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थों को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की निरन्तर सघन चैकिंग किये जाने एवं अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे जाने नगर आजीत चौहान एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
......................
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत यातायात प्रभारी श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर,जाति सूचक/ संप्रदाय सूचक चित्र, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट ना लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 169 वाहनों के चालान व 02 वाहनों को सीज किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।