जनपद कासगंज
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना सोरों पुलिस व केन्द्रीय अर्धसैनिक बल द्वारा थाना सोरों क्षेत्रांतर्गत
ग्राम बरकुला, भिदौनी, सलेमपुर वीवी, बरोदा, पेसोई, तिम्बरपुर, गंगागढ़, रायपुर, पटना, नगला खंजी, प्रहलादपुर, रफायतपुर, खलीलपुर व कस्बा सोरों में फ्लैग मार्च किया गया तथा आम जनता से वार्ता कर चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया गया ।