कई क्रिमनलों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। जानें पूरा मामला। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कई क्रिमनलों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। जानें पूरा मामला।

 थाना कासगंज पुलिस द्वारा 02 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार,

 

थाना कासगंज पुलिस ने 02 अभि0गण मुजीब पुत्र जहीर अहमद निवासी ईदगाह सैय्यद के पास चकईया थाना व जनपद कासगंज , आयशा पत्नी हसीन निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 180 क्वार्टर अवैध देशी शराब व 46 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0 पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी  । ..................……


जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभि0गण को किया गया गिरफ्तार ।


जनपदीय पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 


गिरफ्तार वारण्टी -


थाना पटियाली-

पिंकी पुत्र सियाराम निवासी ग्राम टपरी थाना पटियाल जनपद कासगंज । 

थाना गंजडुण्डवारा –

अमरान पुत्र भूरे अब्बासी निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

..…………………


थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 

          थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त फैजान पुत्र इरफान नि0 सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा  पंजीकृत किया गया ।  गिरफ्तार अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।  । 

......................


 थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, 

                थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा अभि0 सुधीर पुत्र पप्पू नि0 ग्राम मगथरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनसे कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर   मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । 


Post Top Ad