लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण, सटोरिये,वांछित अपराधी दबोचे - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण, सटोरिये,वांछित अपराधी दबोचे

जनपद कासगंज


 थाना कासगंज पुलिस द्वारा  02 वांछित आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।

         थाना कासगंज पुलिस द्वारा वांछित 02 आरोपियों 1. रोहन पुत्र अर्जुन सिंह 2. ननुआ उर्फ संजीव पुत्र संतोष निवासीगण भैंसोरा बुजर्ग थाना व जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

.........................


 थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, 

          थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गुनीराम पुत्र अनोखेलाल निवासी फकौता थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 

..........................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 सटोरिया को किया गया गिरफ्तार,

थाना कासगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त हरि सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2870/- रूपये नकद एवं पर्चा सट्टा बरामद किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर  मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।

......................


कासगंज पुलिस को मिली सफलता, थाना सोरों पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण, 02 अभि0गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए 51,110/- रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।*


*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादिया  कटोरी देवी पत्नी पप्पू निवासी ग्राम होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज ने दिनांक 09.04.2024 को थाना सोरों पर लिखित तहरीर दे अवगत कराया कि वह बैंक से रुपये निकालकर पैदल अपने घर जा रही थी, तभी सोरों बस अड्डे पर अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने उसका थैला छीन लिया, जिसके आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 162/24 धारा 392 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


*कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा किये गये संयुक्त प्रयासो के क्रम में घटना का अनावरण करते हुए 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से लूटे हुए 51,110/- रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल एवं 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है । अभि0गण से बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/120बी भादवि की वृद्धि एवं मु0अ0सं0 171/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरजू पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


Post Top Ad