पति की हैवानियत , गर्भवती पत्नी को विस्तर से बांधकर जिंदा जला दिया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पति की हैवानियत , गर्भवती पत्नी को विस्तर से बांधकर जिंदा जला दिया।

             एक शख्स की इतनी बड़ी हैवानियत की अपनी गर्भवती पत्नी को विस्तर से बांधकर जिंदा जला दिया। पुलिस के मुताबिक पति पत्नी में अक्सर झगड़ों का सिलसिला चलता था।


जिस दिन घटना हुई उस दिन भी दोनों में बहुत तीखी बहस हुई, बहस के बाद आरोपी सुखदेव ने 6 माह की गर्भवती पत्नी पिंकी को बिस्तर से बांधकर आग लगा दी जिससे पिंकी की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया । पूरी घटना पंजाब के अमृतसर रय्या इलाके के नांगल गांव की है।

Post Top Ad