जनपदीय पुलिस की कार्यवाही में शराब तस्कर,जुआरी,सटोरिये व अन्य वारंटी गिरफ्तार, देखें पूरा मामला। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपदीय पुलिस की कार्यवाही में शराब तस्कर,जुआरी,सटोरिये व अन्य वारंटी गिरफ्तार, देखें पूरा मामला।

 थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, 


 थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 अभि0गण  अरविन्द पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम गुलाबगढ़ी थाना सोरों जनपद कासगंज, मुकेश पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम गुलाबगढ़ी थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।  । 

...............…



थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभि0गण को किया गया गिरफ्तार ।


 थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभि0गण 1. उमेश चन्द्र पुत्र आछेलाल 2. जयसिंह पुत्र दाताराम निवासीगण ग्राम फकौता थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

................…...


जनपदीय पुलिस द्वारा 02 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, 


 जनपदीय पुलिस द्वारा 02 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 37 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 


गिरफ्तार आरोपी –


थाना सोंरो-

1. शिवराज सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम कैंडी थाना सोरों जनपद कासगंज ।


थाना सिकन्दरपुर वैश्य-

2. राम बहादुर पुत्र रामवीर सिंह निवासी इन्दा जसनपुर थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।

....…................


जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, 

         थाना अमांपुर एवं थाना कासगंज पुलिस द्वारा 06 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 7550/- रूपये नकद, 52 अदद ताश पत्ता एवं पर्चा सट्टा बरामद हुआ है । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है । 


गिरफ्तार अभि0गण -


थाना अमांपुर-

1. जावेद पुत्र सत्तार निवासी ग्राम हुण्डा शेखपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

2. रुपकिशोर पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम गेंदूपुरा रामनगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

3. शान मौहम्मद पुत्र अल्लानूर निवासी ग्राम हुण्डा शेखपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

4. वीरेन्द्र पुत्र कमल सिंह निवासी हुण्डा शेखपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

5. धीरज पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम अशोकपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज


थाना कासगंज-

6. सनी पुत्र मनोज निवासी गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज

......................

 

 थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 


          थाना सोरों पुलिस द्वारा अभियुक्त कृष्णपाल पुत्र जागन सिंह निवासी ग्राम मनकापुर थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 

.........................


थाना ढोलना पुलिस द्वारा  वारण्टी अभि0 को किया गया गिरफ्तार ।


               थाना ढोलना पुलिस द्वारा वारण्टी अभि0 जीवीलाल पुत्र जालिमसिंह निवासी ग्राम दौकेली थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहा था । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । 

..........................

Post Top Ad