जनपद कासगंज,
थाना अमांपुर क्षेत्र के नगला मुख्तार (बीनपुर) पर हुआ भयानक सड़क हादसा जिसमें एक की मौत वहीं दूसरा बुरी तरह हुआ घायल । दरअसल मामला यह है कि समीर पुत्र साहिद अली व अनीश निवासी मुनीम नगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज रोज की तरह अपने घर से सहावर अपनी कपड़े की दुकान पर सुपर स्प्लेंडर बाइक से जा रहे थे। बीनपुर के पास नगला मुख्तार पर पहुंचे ही थे कि सामने से चकोरी से लधा ट्रॉला लेकर अर्जुन ट्रैक्टर जो लाल रंग का था आ रहा था उस ट्रैक्टर ने समीर की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे समीर की मौत हो गई और अनीश बुरी तरह जख्मी हो गया व चोटें भी आईं हैं। जानकारी मिली कि समीर अपनी साइड पर बाइक चला रहा था उसी साइड पर ट्रैक्टर ने टक्कर मारी है। हादसे को देख आस पास के लोग भी दौड़कर आ गए व डायल 112 भी पहुंच गए। ट्रैक्टर को पकड़ भी लिया ।समीर व अनीश को सहावर अस्पताल में ले जाया गया
जहां डॉटर ने समीर को मृत घोषित कर दिया और अनीश का इलाज चल रहा है। अनीश ने परिजनों को सूचना दी आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे जहां समीर को मृत पाकर रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से टक्कर मारने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।